हाजीपुर, जुलाई 2 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि शहर के कोनहारा-33 केवी फीडर में सोमवार की रात ठनका से इंसुलेटर पंचर हो गया। इसुलेटर पंचर होने के साथ कोनहारा एवं हरवंशपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े हाजीपुर शहरी व आसपास के ग्रामीण इलाकों में पूरी रात बिजली गुल रही। बिजली गुल होने से सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट, गांधी चौक, एसडीओ रोड, राजेन्द्र चौक, नखास, कटरा समेत आधे से अधिक शहरी क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। तेज हवा और रुक-रुककर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन सुबह में आवासीय परिसरों के नल सूखा था। नल से पानी नहीं रहने पर लोगों ने पता किया तो बताया गया है कि आधी रात से बिजली गुल है। घंटों बिजली गुल रहने के कारण साधन संपन्न लोगों के आवासीय परिसरों में लगा इन्वर्टर भी डाउन हो गया। मंगलवार की सुबह 7.15 फॉल्ट का मरम्मत कर ...