बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- क्षेत्र के दौलतपुर कलां बिजली घर से जुड़े दर्जन पर गांव में रात भर अंधेरा छाया रहा। 33 केवी फाल्ट होने पर क्षेत्र के बिजली घर की बत्ती गुल हो गई। इस समस्या के चलते लोगों को पीने और नहाने के पानी की किल्लत हो गई। दिनभर लोग मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर लेते रहे। रविवार दोपहर को बिजली चालू हुई। दौलतपुर कला निवासी फखरुद्दीन, जयप्रकाश लोधी, फारूक, किरनपाल सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 9:00 बजे गांव की बत्ती गुल हो गई। इसके बाद गांव में पूरी रात अंधेरा छाया रहा। बता दें कि दौलतपुर कलां बिजली घर से गांव फरीदा बांगर, मोहम्मदपुर बरवाला, मवई, कपसाई, बलरामपुर, नरसेना समेत एक दर्जन से ज्यादा गांव की बिजली आपूर्ति होती है। शनिवार के देर शाम ये सभी गांव बिजली गुल होने के चलते रात भर अंधेरे में डू...