कुशीनगर, अगस्त 21 -- कुशीनगर। तरयासुजान विद्युत उपकेंद्र के सलेमगढ़ बाजार के उत्तरी चौराहा, सलेमगढ़ माली टोला एवं आस-पास के लोग बिजली समस्या से आजिज आ चुके हैं। यहां ट्रांसफार्मर के पास लगे विद्युत पोल का इंसुलेटर बार-बार खराब हो जा रहा है। इसे न बदलने से लगभग एक सप्ताह से उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिजली संकट से जूझ रहे हैं। यहां लगे ट्रांसफार्मर से शुरुआत में 20 लोगों का कनेक्शन जुड़ा था, जो अब बढ़कर 300 से अधिक हो चुका है। बिजली आपूर्ति अब भी 163 केवीए के पुराने ट्रांसफार्मर से की जा रही है, जिस पर आए दिन ओवरलोड की स्थिति बनी रहती है। बार बार फॉल्ट हो जाने के कारण लगभग 40 घरों की बिजली एक सप्ताह पूर्व गुल हो गई। उपभोक्ताओं ने रोज तरयासुजान के जेई सहित एसडीओ को सूचित कर इंसुलेटर बदलने तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की, लेकिन ध्य...