गुमला, सितम्बर 11 -- घाघरा प्रतिनिधि। गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के कुहीपाट जामटोली निवासी जैप-9 हवलदार बारगी उरांव की मंगलवार शाम गुवा थाना में इंसास राइफल की सफाई करते समय गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारगी अपने कमरे में लोडेड राइफल की सफाई कर रहे थे, तभी गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सिर को छेदती हुई निकल गई। उन्हें तुरंत गुवा अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिवंगत बारगी उरांव के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा हैं। बारगी के पिता बंधना उरांव का निधन पूर्व में हो चुका है। उधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही उनके परिजन गुवा के लिए प्रस्थान कर गये थे। गुवा में पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव भेजा गया,लेकिन रात नौ बजे तक वह नहीं पहुंच सका। घटना से बारगी के परिजन और गांववासी गमगीन हैं।...