नई दिल्ली, मार्च 6 -- नक्सली कार्यकर्ता चंपा हेमरोम उर्फ ​​रेणुका को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 4 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। वह पहचान छुपाकर राजधानी में रह रही थी। चंपा एक उच्च प्रशिक्षित नक्सली है जो सुरक्षा बलों के साथ सशस्त्र मुठभेड़ों के कई मामलों में वांटेड थी। लंबे समय तक छुपे रहने के बावजूद उसका अतीत से सामना हो गया और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। उसने अपने कंपनी कमांडर जीवन कंडुला के साथ झारखंड पुलिस के साथ कम से कम तीन मुठभेड़ों में सक्रिय रूप से भाग लिया।किसान परिवार से रखती है ताल्लुक क्राइम ब्रांच ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुदाबुरू गांव निवासी 23 वर्षीय नक्सली कार्यकर्ता दिल्ली में अपनी पहचान बदल कर रह रही है। सूचना के आधार पर टीम ने चार मार्च पीतमपुरा के महाराणा प्रताप एन्क्लेव में ...