हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी। मित्र पुलिस की संवेदनहीनता एक बार फिर सामने आई है। दस साल के मासूम बच्चे की हत्या के मामले में इंसाफ की मांग कर रहे परिवारवालों को पुलिस ने सड़क से घसीटकर किनारे किया। इसके बाद परिवार के समर्थन में एनएच पर धरना दे रही भीड़ में कई लोगों से धक्का-मुक्की की। पुलिस के दुर्रव्यवहार से भीड़ और आक्रोशित हो गई। लोगों का कहना था कि पुलिस मासूम के हत्यारों का खुलासा करने की बजाए पीड़ित परिवार पर बल का प्रयोग कर रही है। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे गौलापार से मासूम के माता-पिता बहन-भाई, नाते रिश्तेदार और गांव वाले काठगोदाम मल्ला चौकी पहुंचे। आधे घंटे के भीतर ही यहां 250 से अधिक लोग जमा हो गए। भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस बल भी यहां सुरक्षा को एकत्र हो गया। भीड़ से पूरा नैनीताल हाईवे जाम कर दिया। जिस कारण दोनों ओर वाहनों की कत...