गिरडीह, मई 30 -- गिरिडीह। धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा है कि पुलिस अधिकारी अपने आश्वासन पर खरा नहीं उतर रहे हैं इसलिए भाकपा माले नौ जून को सड़क पर उतरेगी। कहा कि ताराटांड़ में बोरवेल वाहन चालक संजय दास की पुलिसकर्मियों और धनवार के कारुडीह के उदय यादव की कतिपय दुकानदार व उसके रिश्तेदारों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। लेकिन दोनों ही मामले में मृतकों के परिजनों को अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है। वे गुरुवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ताराटांड़ में बोरवेल वाहन चालक संजय दास की हत्या के मामले में प्राथमिकी हुई है और तीन आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। एफआइआर के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों का सस्पेंशन कोई कार्रवाई नहीं है। उन सबकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। गिरिडीह प्रखंड भाकपा माले ...