फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी अपनी खुलकर बात रख रहे हैं। तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में शमसाबाद क्षेत्र की एक महिला अपनी व्यथा रखते हुये डीएम के सामने भावुक हो गयी। उसका कहना था कि पति की दूसरी शादी रुकवाने को वह चौकी गयी थी जहां पर एक सिपाही ने 15 हजार रुपये ऐंठ लिये और इंसाफ भी नही दिलाया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में हुये संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 57 शिकायतें आयीं। पुलिस की 19, विकास विभाग की चार, बिजली निगम की पांच और अन्य विभागों की 16 शिकायतें आयीं। कुल 101 शिकायतें प्राप्त हुयीं। इसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शमसाबाद थाना क्षेत्र के अजीजाबाद की हाल निवासी एक महिला ने अपनी फरियाद करते हुए कहा कि उसकी शादी 16 जून 2016 को जनप...