अमरोहा, जुलाई 20 -- शिया आलिमेदीन मौलाना कल्बे रूशैद ने कहा कि आज दुनिया को इंसाफ के माहौल की जरूरत है। इसी माहौल से जुल्म का खात्मा भी मुमकिन है। अगर जल्दी ऐसा माहौल न बना तो आने वाले हालात और ज्यादा बदतर होते जाएंगे। शनिवार को शहर के मोहल्ला मंडी चौब स्थित इमामबाड़े में मजलिस खिताब करने पहुंचे मौलाना ने अपने बयान में तालीम पर जोर दिया। कहा कि तालीम ही एक ऐसा रास्ता है जिससे इंसाफ कायम किया जा सकता है। अगर इंसाफ का माहौल बना रहेगा तो इंसानियत की हुकूमत कायम रहेगी। इंसानियत की हुकूमत कायम रहेगी तो कभी जुल्म नहीं पनपेगा। मौलाना ने मुस्लिम नौजवानों को इंटरनेट का इस्तेमाल समाजहित में करने की सीख दी। इसके बाद कर्बला और सियासत विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन के विचारों को समझने के लिए कर्बला की घटना को समझना जरूरी है। कर्बला...