नई दिल्ली, जून 5 -- दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे खतरनाक गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो कैंसर मरीजों को अपना शिकार बनाकर ना केवल उन्हें ठगता था, बल्कि उनकी जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ करता था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के लोग कैंसर मरीजों को अपने जाल में फंसाकर कैंसर की नकली दवाएं बेचते थे। इसके लिए ये लोग सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापनों का सहारा लेते थे। जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग कैंसर मरीजों को महंगी दवाएं कम दामों पर देने का लालच देकर शिकार बनाते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों की पहचान नीरज कुमार (उम्र- 23 साल), अनिल कुमार (उम्र- 30 साल), धनेश शर्मा (उम्र- 23 साल), धीरज कुमार (उम्र- 36 साल), प्रवीण कुमार (उम्र- 36 साल) और ज्योति ग्रोवर (उम्र-...