नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- पड़ोसी देश चीन में रोबोटिक्स के क्षेत्र में तेजी से प्रगति की गई है और अब इंसानों जैसे दिखने वाले एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने ऐसा कारनामा किया है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस रोबोट ने बिना रुके 106 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके सबसे लंबी ऑटोनॉमस वॉक का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। खास बात यह है कि इस लंबे सफर के दौरान किसी भी तरह की इंसानी मदद नहीं लगी। रिकॉर्ड-ब्रेकिंग वॉक को चीन की एक रिसर्च टीम ने शुरू से आखिर तक मॉनिटर किया। रोबोट ने पूरे रास्ते खुद बैलेंस बनाया, नेविगेशन सिस्टम के जरिए दिशा तय की और रास्ते में आने वाली परेशानियों और दिक्कतों से खुद बचता हुआ आगे बढ़ता रहा। इस पूरी यात्रा में इंसानी मदद जीरो थी, यानी यह सफर पूरी तरह ऑटोनॉमस था। कुल मिलाकर यह अपनी तरह की पहली उपलब्धि है और रोबोट ने सभ...