सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- गोसाईगंज, संवाददाता। सैदपुर चीनी मिल परिसर में रविवार को मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस की अध्यक्षता मौलाना वसी हसन खां ने की। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि इंसान को हमेशा घमंड और गुरूर से दूर रहना चाहिए। मौलाना वसी हसन खां ने कहा कि कुरआन में हज़रत लुकमान का ज़िक्र मिलता है, जिनसे अल्लाह ने कहा कि लोगों को समझाओ कि नफ़्स पर गुरूर न करें। अल्लाह तआला गुनाहगार की तौबा को कबूल करता है। उन्होंने कहा कि सिद्दीक को भी डराया गया है कि अपने अमल पर घमंड न करें। मौलाना ने उदाहरण देते हुए कहा कि इमाम-ए-सादिक के सामने एक आबिद (इबादत करने वाला) और एक फासिक (गुनाहगार) आए थे। कुछ देर बाद जब दोनों मस्जिद से निकले, तो आबिद फासिक बन गया और फासिक सिद्दीक हो गया। कारण यह था कि आबिद को अपनी इबादत पर घमंड हो गया था, जबकि गुनाहगार अपन...