एटा, नवम्बर 15 -- खानकाहे बरकातिया दरगाह पर दूसरे दिन शनिवार को उर्स-ए-कासमी की तीसरी महफिल में मुकाबला-ए-किरअत का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न बड़े मदरसों से आए छात्रों ने भाग लिया। अल जामिअतुल अशरफिया मुबारकपुर, गोंडा-बस्ती, बरेली, लखनऊ, झारखंड, गुजरात, आज़मगढ़, रत्नागिरी, कुंड, बलरामपुर आदि के प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर किरअत से महफिल को रौशन किया। महफिल में सैयद अमान मियां कादरी, वली-अहद सज्जादानशीन खानकाह बरकातिया ने स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इंसान की सेहत सबसे पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने पयाम-ए-बरकात के नए शुमारें के प्रकाशन की जानकारी भी दी। सैयद अशरफ मियां ने कहा कि अहले सुन्नत की आवाज़ पत्रिका के प्रकाशन को 30 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इस वर्ष 30वां शुमार जारी किया गया है। जिसे हर घर तक पहुंचाना चाहिए। सय...