नई दिल्ली, मई 15 -- Lion sky diving Viral Video:आसमान से उड़ते प्लेन से पैराशूट के साथ जमीन पर कूद जाना। स्काई डाइविंग इंसानों को रोमांचित करने का सबसे बेहतर और एक तरीके से कहें तो डरावना तरीका है। कई लोग शौकिया तौर पर इसे करते हैं तो कई लोग जिंदगी में एक बार इसका अनुभव करना चाहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक जानवर.. वो भी शेर जैसा जानवर किसी इंसान के साथ स्काई डायविंग कर सकता है? जी, हां.. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शेर एक इंसान के साथ स्काई डायविंग करता हुआ नजर आ रहा है। इंटरनेट पर लोगों के बीच में बहस छिड़ गई है कई लोगों ने इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना हुआ बताया तो कई लोगों ने इसे असली बताया। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ट्रेवलिंग शिलोंग पेज से डाले गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग ...