नई दिल्ली, मई 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 52 रन बनाकर चेन्नई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। शेफर्ड की इस विस्फोटक पारी के लिए उनके टीममेट्स ने उन्हें नया निक नेम भी दिया है। जितेश शर्मा उनकी ताकत देखकर इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को राइनो रोमारियो नाम दे दिया है। शेफर्ड ने शनिवार को खेले गए आईपीएल के एक रोमांचक मैच में 14 गेंद में नाबाद 53 रन की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को दो रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान आईपीएल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 378.57 का रहा। जि...