शिमला, मई 15 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर जलाने की कोशिश की। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है। उसकी शादी वर्ष 2020 में तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद से हुई थी। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के तहत आने वाले घनपेरी गांव की है। आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और इस दम्पति का तीन साल का एक बेटा भी है। वारदात का खुलासा तब हुआ जब गुलशन के मायके पक्ष को शक हुआ कि कुछ अनहोनी हो सकती है। गुलशन का भाई अक्षय जब अपनी बहन से संपर्क नहीं कर पाया तो उसने रिश्तेदारों के साथ घनपेरी गांव पहुंचने का फैसला किया।...