गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के प्रसार को देखते हुए शासन ने एहतियातन बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इंसानों में बर्ड फ्लू की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज को किट भी मुहैया कराई गई। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को फिलहाल 200 लोगों की जांच के लिए किट उपलब्ध कराई गई है। शासन की तरफ से जांच के किट के साथ ही प्राइमर और रिएजेंट्स भी भेजे जा रहे हैं। जिससे कि सर्दी-जुकाम के लक्षण वाले लोगों की समय से जांच हो सके। माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि यह जांच आरटीपीसीआर मशीन से होगी। बर्ड फ्लू एक जूनोटिक डिजीज है। यह बीमारी जानवरों से इंसानों में ट्रांसमिट होती है। गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के प्रसार को देखते हुए शासन ने एहतियातन किट भेज...