इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो 1 सफारी में चहल कदमी करते लेपर्ड इटावा, संजय सक्सेना। जंगल से निकलकर शहर में पहुंचकर लोगों पर हमला करने वाले लेपर्ड अब इटावा सफारी पार्क में रखे जाएंगे। इन लेपर्ड को रेस्क्यू करके इटावा सफारी लाया जाएगा। इसके लिए यहां रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा, ताकि रेस्क्यू किए गए लेपर्ड को यहां रखा जा सके। इटावा सफारी पार्क में 21 हेक्टेयर में लेपर्ड सफारी बनाई गई है जिसमें से अभी 5 हैकटेयर में ही लेपर्ड को खुले में छोड़ा गया है। अब इसी लेपर्ड सफारी का विस्तार किया जाएगए और इसी में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए इटावा सफारी की ओर से प्रस्ताव तैयार करके भेजा जा रहा है। वन विभाग की ओर से भी इस मामले को हरी झंडी मिल गई है। अक्सर लेपर्ड जंगल से निकलकर शहर में पहुंच जाते हैं और लोगों पर हमला भी बोल देते हैं। वन वि...