बरेली, अगस्त 10 -- नवाबगंज। इंसानों की दवा से जानवरों का इलाज करने वाले झोलाछाप के खिलाफ सेंथल पशु चिकित्साधिकारी ने नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी अवैध रूप से मेडिकल स्टोर भी चला रहा था। टीम ने उसके मेडिकल स्टोर से बरामद दवाएं अपने कब्जे में ले ली हैं। सेंथल के पशु चिकित्साधिकारी डॉ़ धीरजपाल गंगवार को काफी समय से लावांखेड़ा तालिब हुसैन गांव में झोलाछाप कौशल कुमार के इंसानों की दवा से जानवरों के इलाज करने की शिकायत मिल रही थी। कौशल का गांव में मेडिकल स्टोर है। ग्रामीणों का आरोप है कि सही इलाज न मिलने से कई लोगों के पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई बांझ हो गए। इस पर औषधी निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन के साथ पशु चिकित्साधिकारी डॉ़ धीरज पाल गंगवार ने कौशल के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। उससे मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिखाने को कहा तो व...