नई दिल्ली, मार्च 1 -- लगभग 2000 साल पहले इटली के माउंट वेसुवियस ने अपनी भयंकर ज्वाला से रोम के निकट स्थित हर्कुलैनियम शहर को तबाह कर दिया था। इस हादसे में हजारों लोग मारे गए। तब एक युवक की जान भी चली गई थी। लेकिन, अब वैज्ञानिकों ने हैरान करने वाला खुलासा किया है कि उस घटना में मारे गए युवक का मस्तिष्क कांच में बदल गया था। चार साल से अधिक चली इस खोज के बाद वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है कि आखिर ऐसा कैसे संभव हुआ? वैज्ञानिकों ने 2020 में खोज के दौरान उस युवक के अवशेष बरामद किए। जब शोधकर्ताओं ने कांच जैसी सामग्री को युवक के कंकाल में पाया तो वे हैरान हो गए कि किसी इंसान का मस्तिष्क कांच में कैसे बदल सकता है? वैज्ञानिकों को पहले यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह कांच कैसे बना। अब, शोधकर्ताओं का मानना है कि जब एक गरम राख का बादल करीब 510degC तक ग...