हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाहिता को ससुराल वालों ने बेटी पैदा होने की जानकारी पर घर से बाहर निकाल दिया। पहले उसका दो बार जबरन गर्भपात हो चुका है। महिला के साथ ससुरालियों ने मारपीट भी की। पीड़िता ने इस मामले में पति और सास समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना खानपुर प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति पारस सिंह, सास रणजीत कौर निवासी आलमपुरा, दरड़ जिला करनाल हरियाणा की सिमरजीत कौर पत्नी बलविंद्र सिंह और सफीदों मंडी थाना सफीदों जिला जिंद, हरियाणा के गुरजंट सिंह पुत्र सुक्खा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें- मां ने कहा था, रेप केस में जज के सामने नाबालिग ने आरोपी को पहचानने से किया इनकार पुलिस का कह...