मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां मारपीट के दौरान गर्भपात का शिकार सकरा की पीड़ित महिला का पति दो दिनों से झोले में भ्रूण रखकर एसकेएमसीएच में भटक रहा है। पांच दिन पहले मारपीट में पीड़िता का गर्भपात हो गया था। महिला एसकेएमसीएच के एमसीएच में भर्ती है। गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से भी गुहार लगाई है। पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसकी पांच साल के बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई थी। उसके बाद आरोपितों ने पत्नी के साथ भी मारपीट की थी। पत्नी पांच माह की गर्भवती थी। चोट लगने से उसका गर्भपात हो गया है। फिलहाल पत्नी और बच्ची मेडिकल के एमसीएच में भर्ती हैं। दो दिनों से भ्रूण जांच के लिए रखा हुआ है, लेकिन सकरा पुलिस जांच नहीं करा रही है।...