लखनऊ, सितम्बर 18 -- गुड़ंबा के दसौली गांव में एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई। जहां एक शक्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर वृद्ध मां पर जानलेवा हमला किया। गांव वालों ने उसे समय पर पकड़ लिया, जिससे वह और हमला नहीं कर सका। उसकी मां फूलमती का हाथ कट गया, जबकि उसकी बहू नीलम की मौत हो गई। लोगों ने अगर दरिंदे अंकुर को अगर समय रहते पकड़ा न होता तो वह वृद्ध मां फूलमती को भी मौत के घाट उतार देता। दूसरा प्रहार करने से पहले ही मकान मालिक राम सिंह और अन्य लोगों ने हिम्मत जुटाकर उसे दबोच लिया और बांध दिया था। वह मां पर एक ही प्रहार कर पाया था। नीलम की चीख सुनकर मां फूलमती बचाव में दौड़ीं तो अंकुर ने उनके दाहिने हाथ पर बांके से प्रहार कर दिया। हाथ कलाई के पास से कट गया। अंकुर ने मां पर प्रहार करने के लिए दोबारा हाथ...