नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बंगलादेश में हिंदू समुदाय के एक वरिष्ठ नेता के कथित अपहरण और हत्या की सख्त निंदा की है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार अब रुकने चाहिए। सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में सद्गुरु ने लिखा, "बंगलादेश में अल्पसंख्यक समुदाय का यह बर्बर उत्पीड़न बंद होना चाहिए। यह उपमहाद्वीप और मानवता पर एक धब्बा है। यह अस्वीकार्य है।" सद्गुरु का यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया कि बंगलादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय को गुरुवार को उनके घर से अगवा किया गया और अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद बंगलादेश में हिंदू समुदाय में जबरदस्त गुस्सा है। मानवाधिकार संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की है।भारत सरकार न...