शामली, जुलाई 22 -- कोई अच्छी पढाई के लिए तो कोई बढे भाई की शादी तो कोई बच्चों की नौकरी के लिए शिव की कांवड़ ला रहा है । इनमें एक महिला कांवड़िया ऐसी भी मिली जों 25 साल से लगातार कांवड़ ला रही है। बताया कि हर बार मन्नत पूरी हुई है। इस बार पोते की नौकरी की मन्नत मांगी है नौकरी लगी तो जीवन भर भोले की कांवड़ लाती रहूगी। जलालपुर हरियाणा से आने वाले नरेश अपनी पत्नी के साथ चौथी बार कांवड़ लेकर आए है। ये बताते है की शिव से जो मांगा मिला है। इस बार सभी में प्यार और इंसानियत जिन्दां रहें इस लिए कांवड़ लाए है। क्योंकि आज के दौर में बहुत कम लोगों में इंसानियत रह गई है। करनाल के रहने वाले मनीष 41 लीटर जल की छटी बार कांवड़ लाए है ये बताते है कि भोले बाबा सभी को खुश और स्वस्थ रखें ये ही मन्नत है। 12 वर्षीय बादल चौथी बार शिव कांवड़ लाए है नन्हें कांवड़िय...