अररिया, मई 25 -- भरगामा। सिरसिया हनुमानगंज स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित जलसा पैगाम ए इंसानियत कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुफ्ती शोहराब इमारतें सरिया फुलवारी शरीफ ने कहा कि खिदमत ए खल्क से खुदा मिलता है, इंसानियत की खिदमत से बड़ा कोई सेवा नहीं है। इंसानियत के खिदमत के बगैर हर सेवा व्यर्थ है। उन्होंने आगे कहा कि मानव सेवा को सभी धर्म में श्रेष्ठ माना गया है। भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित जलसा पैगाम ए इंसानियत कान्फ्रेंस मानवता सम्मेलन का शुभारंभ कलाम ए पाक की तिलावत से हुई। तिलावत हाफीज कारी अलाउद्दीन साहब ने किया। शाम में जलसा को मौलाना ईशा नोमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नैतिकता का घोर अभाव हो गया है, बच्चों के अंदर नशा का लत बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, समाज को गंभीरता से विचार करना ...