सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मुहर्रम कमेटी मोजाहिद मुहल्ला खैरनटोली के तत्वावधान में मंगलवार की रात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में झामुमो जिला सचिव शफीक खान उपस्थित थे। विधायक के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कमेटी के द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद कई लोगों को विधायक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के मौके पर एक दूसरे के साथ हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का संकल्प लें। साथ ही आपसी रिश्ते को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें भेदभाव भुलाकर आपस में प्यार और सम्मान का रिश्ता बनाने का संदेश देता है। उन्होंने लोगों को समाज में अमन, चैन, शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया। विधायक ने कहा क...