सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। खैरनटोली में आयोजित तब्लीगी जमात के तीन दिवसीय इज्तेमा का समापन रविवार को देश में अमन,शांति और तरक्की की दुआओं के साथ हुआ। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक समागम में हजारों लोगों ने शिरकत की। पूरे इज्तेमा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इज्तेमा के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए उलेमाओं ने तकरीर पेश की। रांची से आए मौलाना फिरोज काशमी ने अपने संबोधन में कहा कि इस्लाम इंसानियत, भाईचारे और नेक रास्ते पर चलने की शिक्षा देता है। अगर हम अपने समाज से दहेज, झूठ,नशा,दिखावा और फिजूलखर्ची जैसी बुराइयों को निकाल दें,तो हर घर में बरकत और सुकून होगा। उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने बच्चों की परवरिश दीनी तालीम के साथ अच्छी इंसानियत के तौर-तरीके सिखाकर करें। मौलाना ने नौजवानों को स...