लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता हर साल की भांति शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने वर्ष 2025 में इंस्पायर मानक योजना के तहत नवाचारी नामांकन कराए जाने के लिए सभी मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत अबकि कक्षा 11-12 के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राएं भी ऑनलाईन नामांकन कर सकेंगे। वर्ष 2025-26 में इंस्पायर-मानक योजना के पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन बीते 15 जून से प्रारम्भ हो चुका है जो आगामी 15 सितम्बर तक चलेगा। बीते वर्ष तक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी इस योजना में नामांकन के लिए पात्र थे, परन्तु वर्ष 2025 में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्रा इसमें नामांकन कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यालय अपने छात्रों के अधिकतम 5 बेहतरीन विचारों को ऑनलाइन नामांकित कर सकते हैं। हालांकि, अधिकतम 2 नामा...