नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका जिला पुलिस ने एक बड़े इंश्योरेंस पॉलिसी स्कैम गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला समेत गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी कॉल सेंटर से वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों पर लोगों से लैप्स्ड इंश्योरेंस पॉलिसी की किस्तों के नाम पर ठगी करने का आरोप है। इस गिरोह ने अलग अलग पीड़ितों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने 20 लाख रुपये बैंक खातों में ही फ्रीज कर दिए हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के मुताबिक, आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना 38 वर्षीय साहिल बैरी, अजय बाजपेयी, निशांत चौहान, विनय मल्होत्रा, किशन कुमार, दमन बख्शी, सुमित गोस्वामी, बृजेश सैनी, निश्चय साहू और नीरज के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल फोन, एक कार, चार हार्...