नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर, Vodafone Idea (Vi) ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए तीन पैसा वसूल डेटा प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो एकदम यूनिक बेनिफिट के साथ आते हैं। इन प्लान्स की कीमत 61 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये है। यह यूनिक इसलिए है क्योंकि इन प्लान्स में इंश्योरेंस भी शामिल है और यह इंश्योरेंस यूजर्स के फोन के लिए है। इन प्लान्स में 365 दिन तक के लिए 25,000 रुपये तक का हैंडसेट लॉस इंश्योरेंस कवर मिल रहा है। इन तीनों प्लान्स में ग्राहकों को 4G डेटा मिलता है। इन्हें रिचार्ज करने के लिए यूजर के पास पहले से एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए। ये सिर्फ डेटा वाउचर हैं, और इनमें सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं है। आइए इन प्लान्स और इनके बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं।वोडाफोन आइडिया का 201 रुपये का डेटा प्लान वोडाफोन आइडिया क...