बदायूं, सितम्बर 17 -- साइबर ठगों ने हेल्थ इंश्योरेंस सेवा बंद कराने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली और महिला के खाते से चार बार में कुल 76,807 रुपये निकाल लिए। महिला को जब ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने सदर कोतवाली को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी रेशमा पत्नी मोहम्मद अनीस से पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कि ठगों ने उनके मोबाइल पर फोन और व्हाट्सऐप संदेश भेजकर विश्वास दिलाया और फिर धोखे से रकम निकाल ली। आरोप है कि ठगों ने उसका मोबाइल भी हैक कर लिया, जिसके चलते सभी लेन-देन के मैसेज उन तक पहुंचते रहे। महिला ने पुलिस को ट्रांजेक्शन विवरण व स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराए हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा र...