लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। निजी बैंक से ली गई इंश्योरेंस पॉलिसी को कैंसिल करने का झांसा देकर एक युवक से 62 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। साई सिटी निवासी अमित कुमार बाजपेई ने एचडीएफसी लाइफ की इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी। 17 जून को उनके पास एक कॉल आई। फोन महिला ने किया था। जिसने अमित की पॉलिसी कैंसिल होने के संबंध में बात कही। आरोपित ने बताया कि पॉलिसी सक्रिय नहीं है। ऐसे में इसमें जमा रुपये वापस करने के लिए ब्रोकर कोड हटाना होगा। यह झांसा देकर महिला ने अमित के मोबाइल नम्बर पर एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करने के बाद अमित ने अपने दस्तावेज दिए। साथ ही पॉलिसी के बदले 62 हजार रुपये भी दिए थे। पीड़ित को व्हाट्सएप पर रसीद भी भेजी गई थी। जिसके चलते भरोसा हो गया। इस बीच अमित से अन्य मदों में भी रु...