मुख्य संवाददाता, मई 5 -- बीमा राशि लेने को लोग सड़क हादसे की साजिश तक रच रहे हैं। इसके बाद ट्रिब्यूनल में केस दर्ज कराते हैं और बीमा राशि लेने की कोशिश करते हैं। राज्यभर में अबतक ऐसे 347 मामले पकड़ में आए हैं। इसमें बीमा राशि के लिए मनगढंत केस किए गए। दोनों पक्षों ने आपस में सांठगांठ करके वकीलों के साथ मिलीभगत कर नॉन हिट एंड रन में केस दर्ज करवाया। जब जांच के दौरान ऐसे केस की सच्चाई सामने आयी, तो उसे खारिज कर दिया गया। नॉन हिट एंड रन यानी चालक भागने की बजाय जिम्मेदारीपूर्वक कार्य किया। घटनास्थल पर रुका और मदद की पेशकश की या संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। प्रमंडलों में स्थिति बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधीकरण ने जांच में ऐसे कई फर्जी मामले जांच के दौरान पकड़े हैं। बता दें सड़क दुर्घटना के तहत दो तरह का बीमा राशि मिलने का प्रावधान...