गोड्डा, दिसम्बर 9 -- महागामा । हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया गांव से बीमा क्लेम की राशि के गबन का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के भाई मो. अजहर द्वारा हनवारा थाना में लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि रामकोल गांव स्थित एसबीआई सीएसपी की संचालक मुस्तरी खातून ने सुनियोजित तरीके से अपने ही भाई मु. आजम को मृतक मो.परवेज का भाई बताकर बीमा क्लेम की करीब दो लाख रुपये की राशि निकाल ली। पीड़ित मो. अजहर ने बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य मो. परवेज की मौत के बाद बीमा कंपनी की ओर से नियमानुसार क्लेम की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी दौरान सीएसपी संचालक मुस्तरी खातून और उनके पति ने अपनी पहुंच का लाभ उठाते हुए मृतक के जरूरी कागजात अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद आरोप लगाया गया कि मुस्तरी ...