फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस दिलाने का झांसा देकर करीब एक लाख 84 हजार 871 रुपये ऐंठ लिए। साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित आदर्श नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन में एक अनजान नंबर से हेल्थ इंश्योरेंस संबंधित एक संदेश आया। संदेश में सस्ते में हेल्थ इंश्योंरेंस की बाते लिखी थी। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने उसमें अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो आरोपियों ने एक एपीके ऐप डाउनलोड कराया। साथ ही मोबाइल फोन हैक कर बैंक खाते से एक लाख 81 हजार 871 रुपये निकाल लिए। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...