सीवान, जून 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। शहर के बबुनिया मोड़ के स्थित बजाज एलियांज लाइफ इन्योरेंस कं. लिमिटेड कंपनी के दफ्तर में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गयी। धीरे-धीरे यह पूरे दफ्तर को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में धुंआ के साथ आग की लपटें भी दिखाई देने लगी। इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में हुई अगलगी की इस घटना में करीब 20 से 25 लाख रुपये नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि सुबह अचानक इन्योरेंस कंपनी के दफ्तर में आग लगने की जानकारी हुई। इसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी। लेकिन तबतक आग विकराल रूप ले चुकी थी और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। सूचना पा...