अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो... -गाड़ी का क्लेम न देने पर सड़क पर धरने पर बैठे पदाधिकारी -सेंटर प्वाइंट पर धरना देते हुए किसानों ने की नारेबाजी अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इंश्यारेंस कंपनी के क्लेम न देने पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारी गुरुवार को सेंटर प्वाइंट पर कंपनी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। मौके पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कंपनी की तरफ से दो दिन का समय दिए जाने के बाद किसानों ने धरना खत्म किया। भाकियू स्वराज के अशरफ खान ने बताया कि उन्होंने पत्नी के नाम से एक कार फाइनेंस कराई थी। 10 जनवरी को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी सूचना बीमा कंपनी को दी। वहां से सर्वेयर ने आकर जांच की। आरोप है कि जांच करने वाले ने दस हजार रुपये की मांग की। इस पर उसे तीन हजार रुपये दिए। एक घंटे बाद वापस आकर तीन हजार रुपये वा...