अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा ट्रेड फेयर के प्रथम संस्करण में गुरुवार को इंवेस्टर समिट/व्यापार गोष्ठी व सीएम युवा कान्क्लेव का आयोजन किया गया। जिले के निवेशक, निर्यातक, प्रमुख उद्यमी व युवा उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। जिले के औद्योगिक विकास, निवेश व निर्यात प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों व योजनाओं की विस्तार संग चर्चा की गई। जिले के उद्यमियों को प्रदेश सरकार की इज ऑफ डूइंग बिजनेस की अवधारणा से लाभांवित होते हुए प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अधिक से अधिक नवाचार प्रोत्साहन तथा रोजगार सृजन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में निर्यात से संबंधित विभिन्न योजनाओं व उत्तर प्रदेश निर्यात नीति 2025 के विभिन्न प्रावधानों से जनपद के उद्यमियों व निर्यातकों को अवगत कराया गय...