देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड निवासी मो. दिलसाद अंसारी ने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ ठगी का शिकायत दर्ज करायी है। जिक्र है कि खुद को द गुड गाइज नामक संस्था से जुड़े बताने वाले ऑनलाइन ठगों ने निवेश (इंवेस्टमेंट) पर भारी मुनाफे का लालच देकर उनसे 6 लाख 6 हजार रुपए ठग लिए। शिकायत के अनुसार यह रकम कई किस्तों में आरोपितों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ली गई। मो. दिलसाद अंसारी, पिता- स्व. अमीन, कॉलेज रोड मधुपुर निवासी है। वह बाजार में सिलाई दुकान चलाता है। बताया कि सोशल मीडिया व ऑनलाइन माध्यमों के जरिए संपर्क कर निवेश पर उच्च मुनाफा देने का झांसा दिया गया। पहले छोटे-छोटे निवेश के बदले कुछ लाभ दिखाकर भरोसा जीत लिया। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से बड़े निवेश का दबाव बनाया गया, इसके तहत 6 लाख 6 हजार...