देवघर, जनवरी 16 -- देवघर,प्रतिनिधि सीमावर्ती बिहार के बांका जिला निवासी एक व्यक्ति से 1.46 लाख रुपए की ठगी कर ली गयी है। पीड़ित ने गुरुवार को देवघर साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि वर्तमान में देवघर में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। नगर के सारवां मोड़ के समीप किराए के मकान में रह रहा है। कुछ समय पहले उसका संपर्क अज्ञात व्यक्ति से हुआ, जिसने उसे कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का दावा करते हुए निवेश करने का प्रस्ताव दिया। पीड़ित ने आकर्षक लाभ की गारंटी के कारण अपने पैसे उस व्यक्ति के हवाले कर दिया। शिकायत में बताया गया कि निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी निवेश से कोई लाभ नहीं मिला और उसके द्वारा निवेश किया गया मूलधन भी वापस नहीं आया। उसके बाद जब पीड़ित ने संपर्क करने का प्रयास किया, तो वह व्यक्ति फोन औ...