नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- ब्रोकरेज हाउस जेफरीज से जुड़े हुए इंवेस्टमेंट 'गुरु' क्रिस वुड्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को बेच दिया है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस वुड्स ने इस साल 15 प्रतिशत का रिटर्न देने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को बेचा है। उन्होंने अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अम्बुजा सीमेंट शेयरों को खरीदा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा वुड्स ने एक्सिस बैंक के अपने हिस्सेदारी को भी बेच दिया है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, आरईसी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। क्रिस वुड्स ने अम्बुजा सीमेंट पर ऐसे समय में दांव लगाया है जब जीएसटी काउंसिल ने सीमेंट पर 28 प्रतिशत लगने वाले जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटी काउंसिल का यह फैसला 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। यह भी पढ़ें- 6 महीने में 41%...