कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। हरबंश मोहाल में इंवर्टर व बैट्री की दुकान में चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नवीन कुमार गुप्ता की एक्सप्रेस रोड स्थित दुकान के बाहर का जाल काटकर 26 जून को 70 हजार कीमत की इंवर्टर व बैट्री चोरी हो गई। रिपोर्ट के बाद जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सुतरखाना निवासी अर्श खान उर्फ अरशू बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित पर हरबंश मोहाल थाने में कुल सात मुकदमे दर्ज है। आरोपित के पास से चाकू समेत अन्य बरामद कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...