लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता ओमेक्स के न्यू हजरतगंज में फोन न उठने पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर परिचित ने दो फायर झोंक दिये। किसी तरह वह बाल-बाल बच गये। अभी भी आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह आरोप लगा पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर सुलभ आवास निवासी विशाल सिंह उर्फ अर्णव सिंह बाधी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। विशाल के मुताबिक नौ सितंबर को वह ओमेक्स के न्यू हजरतगंज में रुके थे। तभी पूर्व परिचित सौरभ पांडे उर्फ लारेंस जॉर्डन का फोन आया। उस समय वह फोन उठा नहीं पाए। कुछ देर बाद उन्होंने फोन किया तो सौरभ ने उन्हें गाली देते हुए कहा कि बहुत बड़े स्टार बन गए हो। तुम्हारे पास फोन उठाने का समय नहीं है। कुछ देर बाद वह नीचे आए तो आरोपी सौरभ का फोन आया कि तुम्हें गोली मार दूंगा। तभी सफेद रंग की कार स...