नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- GPT इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर शुक्रवार, 19 दिसंबर को BSE पर 13.3% बढ़कर 121.30 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी द्वारा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई से 1,804 करोड़ रुपये के ठेके की घोषणा के बाद आया।कंपनी को मुंबई के पूर्वी उपनगरों में LBS मार्ग के साथ एक फ्लाईओवर निर्माण का ठेका मिला है। यह फ्लाईओवर कल्पना टॉकीज कुर्ला (एल वार्ड) को पंखे शाह दरगाह घाटकोपर पश्चिम (एन वार्ड) से जोड़ेगा। इस परियोजना को 36 महीनों में पूरा किया जाएगा, जिसमें मानसून का समय शामिल नहीं है।ठेका एक जॉइंट वेंचर के रूप में मिला ET के मुताबिक यह ठेका एक जॉइंट वेंचर के रूप में है, जिसमें GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स की 26% हिस्सेदारी है, जो लगभग 469.16 करोड़ रुपये के बराबर है। कंपनी ने यह जानकारी एक नियामक फाइलिंग में दी। साथ ...