नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Infosys Layoffs: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में से एक इंफोसिस इस समय 400 ट्रेनी कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने की प्रक्रिया में है। कहा जा रहा है कि ये कर्मचारी इवैल्यूएशन टेस्ट में लगातार तीन प्रयासों में भी असफल रहे हैं। मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले से अवगत लोगों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, इन 400 ट्रेनी की छंटनी अक्टूबर 2024 में रिक्रूट किए गए नए लोगों की संख्या का लगभग आधी है। निकाले गए फ्रेशर्स ने कहा कि परीक्षाएं बहुत कठिन थीं और हमें फेल करने के लिए बनाई गई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, इन फ्रेशर्स को सिस्टम इंजीनियर (SE) और डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (DSE) की भूमिका में भर्ती किया गया था।टेस्ट पास करने के लिए तीन मौके मिलते हैं रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने एक आधिकारिक बया...