नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 12 पर्सेंट घटकर 7033 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटी कंपनी को 7969 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इंफोसिस (Infosys) ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 22 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में उछाल के साथ 1420.20 रुपये पर बंद हुए हैं। 8% बढ़ा रेवेन्यूइंफोसिस का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 8 पर्सेंट बढ़कर 40,925 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटी कंपनी का रेवेन्यू 37,923 करोड़ रुपये था। मार्केट कैप के लिहाज से देश की दूसरी बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस की रेवेन्यू ग्रोथ कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में सालाना आधार पर 4.8 पर्सेंट र...