नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Infosys share price: वैसे तो गुरुवार को मुंबई में बीएमसी चुनाव की वजह से भारतीय शेयर बंद रहे लेकिन शुक्रवार को जब ट्रेडिंग होगी तो इंफोसिस के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंफोसिस के एडीआर में उछाल के बाद कई ब्रोकरेज फर्म शेयर पर बुलिश हैं।ADR में करीब 10% उछाल दर्ज देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 16 जनवरी को मजबूत खरीदारी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह कंपनी द्वारा FY26 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में बढ़ोतरी है। इसे बढ़ाकर 3-3.5% कर दिया गया है, जो पहले 2-3% था। इस वजह से अमेरिका में लिस्टेड इंफोसिस के ADR में रातोंरात करीब 10% उछाल आया। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए नया टारगेट प्राइस सेट किया है।क्या कहा ब्रोकरेज ने? जेफरी...