नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- इंफोसिस के शेयरों और अन्य आईटी कंपनियों के शेयरों पर मंगलवार को सभी की नजर रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी ने घोषणा की है कि वह 11 सितंबर को अपने शेयरों के बायबैक पर विचार करेगी। इस खबर के बाद इंफोसिस के शेयर की कीमत में लगभग 4% की उछाल आई और यह निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे बड़ा गेनर बना। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी द्वारा शेयर बायबैक की घोषणा के बाद ही इसके शेयरों में यह तेजी देखने को मिली।2022 के बाद पहला बायबैक यह इंफोसिस का 2022 के बाद पहला बायबैक होगा। इंफोसिस ने आखिरी बार 2022 में बायबैक किया था, जब उसने ओपन मार्केट से शेयर वापस खरीदने पर 9,300 करोड़ रुपये खर्च किए थे। दरअसल, इंफोसिस के पिछले तीनों बायबैक ओपन मार्केट के जरिए ही हुए हैं, टेंडर ऑफर के जरिए नहीं।ओपन मार्केट बायबैक क्या है? ओपन मार्...