नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Infosys result: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी इंफोसिस ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8.6 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में राजस्व में एक से तीन प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है। इंफोसिस का नेट प्रॉफिट (कंपनी के मालिकों के कारण) पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान तिमाही में 6,368 करोड़ रुपये था। इंफोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 7.53 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,315 करोड़ रुपये रही थी। पिछली यानी जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.5 प्रतिशत घटा है, वहीं राजस्व 3.3 प्रतिशत बढ़ा है।क्...